Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल : अनुराग ठाकुर सहित 43 मंत्री लेंगे शपथ

Modi cabinet Cabinet Reshuffle live updates

Modi cabinet , PM Modi, Modi, prime minister of india list, Anurag Thakur, Anu priya patel,

Modi cabinet, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में बुधवार सांय विस्तार हो रहा है। इसमें 43 मंत्री शपथ (Modi cabinet) लेंगे। जिसमें 14 नए मंत्रियों को शामिल (Cabinet Reshuffle) किया जा रहा है, इसमें तीन राज्य मंत्रियों को पदोन्नति भी शामिल है।

Cabinet Reshuffle : ये होंगे शामिल

इस बार इसमें चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही डाक्टर, अधिवक्ता, इंजिनियर, एमबीए सहित अनेक प्रोफेशल शामिल है।

कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्मयंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, नारासण राणे, वरुण गांधी, तथा मीनाक्षी लेखी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना तया है। इससे पहले दो दर्जन सांसद व नेता पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।

मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में अब 81 सदस्य हो सकते है। अभी 52 मंत्री है।

More News : Cabinet Reshuffle, Modi cabinet , PM Modi, Modi, prime minister of india list, Anurag Thakur, Anu priya patel,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version