ऑक्सीजन सिलिंडर मामले में आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

dr navneet kalra, navneet kalra, dr. navneet kalra, navneet kalra dayal opticals, navneet kalra khan chacha, navneet kalra net worth, Delhi , Delhi Police , Oxygen , oxygen concentrators , Navneet Kalra , Look-out notice, Oxygen in delhi,

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच ऑक्सीनज सिलेंडर (Oxygen) जमाखोरी के मामले आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) के खिलाफ लुकआऊट नोटिस (Look out Notice) जारी कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला
नई दिल्ली के खान चाचा रेस्टोरेंट (khan chacha RRestatrent) में ऑक्सीजन सिलेंडर जमाखोरी के मामले में कारोबारी नवनीत कालरा आरोपी है। होटलों और रेस्टोरेंट से 524 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद करने के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

क्राइम ब्रास (Crime Branch Delhi Police)की कई टीमें नवनीत कालरा की तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी है।

दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए। हालांकि अभी तक नवनीत कालरा के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

नवनीत कालरा का फोन सर्विलांस पर

कारोबारी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) के बारे में जानकारी हासिल करने और लोकेशन ट्रैक करने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल फोटो को सर्विलांस पर रख दिया है। खान मार्केट स्थित उसके रेस्टोरेंट पर पुलिस की छापेमारी के तुरंत बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अग्रिम जमानत याचिका दाखिल

नवनीत कालरा (Navneet Kalra, New Delhi)  के वकील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए वकील ने दिल्ली के साकेट कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।

More News : dr navneet kalra, navneet kalra, dr. navneet kalra, navneet kalra dayal opticals, navneet kalra khan chacha, navneet kalra net worth, Delhi , Delhi Police , Oxygen , oxygen concentrators , Navneet Kalra , Look-out notice, Oxygen in delhi,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version