बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े

Indian Railway IRCTC Increased Barmer Bandra Terminus Train

Indian Railway, irctc, pnr status, etrain, NWR, Dungarpur to Gujarat Train, Dungarpur to Udaipur Train, Train schedule, Dungarpur Railway Station, Indian Railway Train Fare,

first train service from Dungarpur to Asarwa from January 15, 2022

बाड़मेर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने (Barmer Bandra Terminus) बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने करने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल (Barmer Bandra Terminus Special Train) जिसे पहले 29 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। नंबर 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को इकोनॉमी मील्स में मात्र 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

Tags : Indian Railway , IRCTC

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version