Ind vs Pak T20 WC Match Live Streaming : नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK ) का क्रिकेट मैच (T20 World Cup 2021) टी 20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला दुबई (Dubai) से आज आप (India vs Pakistan Match Live) लाइव देख सकेंगे।
आज (Ind vs Pak T20) भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सबकी निगाहे लगी है। इसलिए हर कोई इस मैच का मजा लेना चाह रहा है। दोनों ही टीमे आपस में 2019 के बाद अब 2021 में खेल रही है।
भारत और पाकिस्तान (India -Pakistan) के बीच का मैच हमेशा से ही लोगों की पहली चाहत रहा है। इसलिए आज भारतीय टीम के (Virat Kohli) कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की टीम का कड़ा मुकाबला आप किस तरह से लाइव देख सकते है। इसकी जानकारी आप यहां पर देख सकतें है। Ind vs Pak T20 WC Match Live Streaming
Ind vs Pak Live : आज होने वाले मैच की मुख्य टीमें
भारत और पाकिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में आज टीमें इस प्रकार से है।
Ind vs Pak : India Cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम
कप्तान- विराट कोहली
रोहित शर्मा
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
विकेट कीपर-ऋषभ पंत
इशान किशन
हार्दिक पंडया
रवींद्र जडेजा
राहुल चाहर
रविचंद्रन अश्विन
शार्दुल ठाकुर
वरुण चक्रवर्ती
ज्सप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शर्मी
Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान टीम
कप्तान-बाबर आजम
उप कप्तान-शादाब खान
आसिफ अली
फखर जमान
हैदर अली
हैरिस रऊफ
हसन अली
इमाद वसीम
मोहम्मद हफीज
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद वसीम जूनियर
सरफराज अहमद
शाहीन शाह अफरीदी
शोएब मलिक
मैच का समय : सांय 7 बजे से है।
Ind vs Pak Match live Streaming : लाइव स्ट्रीमिंग आप ऐसे देखें
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप के इस महा मुकाबले को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए (Hot Star) हाट स्टार एप् और डिज्नी प्लस (DisneyPlus App) पर ऐस सकेंगे। स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर भी आप लाइव देख सकते है।
इस चैनल पर कई भाषाओं में (Ind vs Pak Match live) मैच का लाइव आपको सुनने को मिलेगा। आप गूगल पर भी लाइव अपडेट देख सकतें है। इसके साथ ही आप हैल्लो राजस्थान पर भी अपडेट देख सकतें है।
India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान मैच का मौका -मौका रिटर्न्स देखा क्या आपने
More News :
भारत-पाकिस्तान लाइव मैच यंहा पर देखें
icc t20 world cup 2021,india vs pakistan 2021, India vs Pakistan, Ind vs Pak, India vs Pakistan Live Score, Ind vs Pak T20 live score, T20 world cup 2021, IND vs PAK world cup live, India vs Pakistan T20 world cup 2021, Live score, Live cricket score, Virat Kohli, MS Dhoni, ind vs pak match live streaming,