नई दिल्ली । नई दिल्ली में आयोजित 3rd अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलाॅजी कान्फ्रेंस (3rd International Astrological Conference ) में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास को अब तक सबसे अधिक सटीक भविष्यवाणी के लिए और ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वर्ण पदक और ज्योतिष शिरोमणि उपाधि (Jyotish Shiromani award) से सम्मानित किया गया।
प्लेनेट आरजे (Planer RJ) की ओर से नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में को आयोजित एक दिवसीय 3rd अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ एच एस रावत और दैवेज्ञ प्रोफेसर अनिल वत्स ने पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर – जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास को स्वर्ण पदक (Gold Madel) और ज्योतिष शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किया गया।
यह अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष कॉन्फ्रेंस ज्योति जया डबास एवं राकेश जे जोशी की ओर से आयोजित कान्फ्रेंस में भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने कोरोना की तीसरी लहर विषय पर बोलते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होगा। जल्द ही कोरोना का नया टीका आएगा। सावधानी ही बचाव करेगी। आने वाले 4 माह में भारत की प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ेगी और आर्थिक उन्नति भी होगी कांग्रेस संगठन में बदलाव होगा और प्राकृतिक आपदा भी होगी लेकिन शुक्र पृथ्वी के साथ में हैं इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कॉन्फ्रेंस में छोटे-छोटे उपाय बताकर बताएं।
इससे पूर्व सेमीनार का उद्घाटन दिल्ली के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉक्टर एच एस रावत, दैवेज्ञ अनिल वत्स, विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास तथा प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ एस के जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम संयोजिका ज्योति जया डबास ने बताया कि विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने अब तक 157 सटीक भविष्यवाणी की है। इनकी सभी भविष्यवाणी सच साबित हुई है। कान्फ्रेंस में 29 ज्योतिषाचार्य को सम्मानित किया गया। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान का कार्यालय जयपुर के साथ जोधपुर और नागपुर में भी है।
सम्मेलन में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ एस के जोशी, ज्योतिषाचार्य नरेंद्र, प्रकाश चंद्र सारस्वत, अंक शास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ गौरी शर्मा दिल्ली, ज्योतिषाचार्य रून्ना संधिर दिल्ली, प्रीति शुक्ला आदि को ज्योतिष शिरोमणि एवं ज्योतिष रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।