Dubai, दुबई। रियासतकालीन समय से ही राजमहलों में रहने वाले राजा महाराजाओं के किस्से कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी। दुबई की (Dubai Princess) राजकुमारी शेखा लतीफा (Sheikha Latifa bin Mohammed Al Maktoum) वर्ष 2018 राजमहलों में लापता है।
राजकुमारी के लापता होने के बाद से आज तक इसका राज अब दफन होता सा लग रहा है। कभी राजकुमारी का वीडियो तो कभी सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी रहस्मयी कहानी बनती जा रही है।
अब Dubai राजकुमारी का इंस्टाग्राम (Princess Sheikha Latifa Instagram) पर दो पोस्ट आई जिसमें कथित तौर पर राजकुमारी होने का जिक्र किया गया है। इस पोस्ट के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
इससे पहले भी फरवरी 2021 में भी सामने आए वीडियो में दुबई (Dubai) की शहजादी टॉयलेट में रिकॉर्ड किया। वीडियो में शेख लतीफा कह रही हैं, मैं नहीं जानती कि मैं कब रिहा हो पाऊंगी और जब मैं रिहा हो पाऊंगी तो स्थिति क्या होगी। हर दिन मैं अपनी सुरक्षा और जिंदगी को लेकर चिंतित हूं।
दुबई के बादशाह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी राजकुमारी शेखा लतीफा बिन मोहम्मद अल मख्तूम 25 संतानों में से एक है। वह 2018 में आखिरी बार देखी गई थी। तभी से उसकी तलाश जारी है।
महल के बाथरूम से एक वीडियो जारी
राजकुमारी शेखा लतीफा बिन मोहम्मद अल मख्तूम (Sheikha Latifa bin Mohammed Al Maktoum) ने फरवरी माह में महल के बाथरूम से एक वीडियो बनाकर जारी किया था। इसमें राजकुमारी ने आरोप लगाया था कि दुबई के शासक ने उसे कैद कर रखा है। इस महल में सूरज की रोशनी तक पिछले दो साल से नही देखी।
राजकुमारी (Princess Of Dubai) के इस वीडियो ने पूरी दुनियां में तहलका सा मचा दिया था। तभी से वे महलों से दूर भागने की कोशिश कर रही थी। राजकुमारी साल 2018 में देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रही थीं और तब उन्हें एक नाव से पकड़ा गया था।
भागने की कोशिश की तो वे पकड़ी गई
शहजादी के पिता (Dubai Emperor शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम (Sheikh Mohammed Bin Rashid Al Maktoum) दुबई के (Dubai PM) प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति (Dubai Vice President) भी हैं।
शेख लतीफा (Sheikha Latifa ) एक दोस्त और एक पूर्व फ्रांसीसी जासूस की मदद से नाव से भागी थीं। लेकिन बाद में उन्हें भारत के तट के पास से फिर पकड़ लिया गया था।
इसी दौरान जब भागने की कोशिश की तो वे पकड़ी गई और तभी से (Princess Of Dubai) महल में अपने परिवार के साथ रह रही है।
बीबीसी न्यूज (BBC News) के अनुसार इसी माह सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर में (Princess Of Dubai) प्रिंसेस लतीफा (Sheikha Latifa) नजर आ रही है। यह तस्वीर उनके एक मित्र ने पोस्ट की है। कई माह बाद प्रिसेस की तस्वीर के बाद मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।
फ्री लतीफा कैंपेन (Free Latifa Campaign)
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने प्रिंसेस लतीफा को महल और तानाशाह बादशाह की कैद से मुक्त करने के लिए फ्री लतीफा कैंपेन (Free Latifa Campaign) भी चलाया है।
अब देखना यह है कि प्रिसेस की रहस्मयी लापता और तानशाह बादशाह की हकीकत कब सामने आती है। इसका दुनियां के अधिकतर देशों को इंतजार है।
More News : sheikha latifa , Princess Sheikha Latifa, Princess Of Dubai, Princess Sheikha Latifa Video, Sheikha Latifa bin Mohammed Al Maktoum, Princess Sheikha Latifa Instagram, Free Latifa Campaign, Bathroom Video, Dubai princess,UAE News, burj al arab, emirates, لطيفة بنت محمد بن راشد آل مكتوم – ويكيبيديا , Sheikha Latifa bin Mohammed Al Maktoum, Sheikha Latifa bin Mohammed Al Maktoum, Latifa bint Mohammed Al Maktoum, Dubai Emperor Sheikh Mohammed Bin Rashid Al Maktoum,