Himachal Monsoon : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बरसात (Heavy Rain) ने भयंकर तबाही मचाई है, जिससे सड़क, पुल, पेयजल योजना, बिजली, कृषि, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। इससे सिरमौर जिले में करीब 255 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का आंकलन किया गया है। वहीं बारिश जनित हादसों में अब तक 7 जनों के मरने और 14 से अधिक के घायल होने की सूचना है। इसकी पुष्टि उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने की है।
आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के जिला में हर संभव प्रयास
उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के जिला में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रशासन की प्राथमिता पेयजल, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की तुरंत बहाली के साथ प्रभावित लोगों को राहत एवं पुनर्वास है। सभी विभाग मुस्तैदी के साथ जिला में अपने-अपने विभाग की सेवाओं को पटरी पर लाने के प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला में सात लोगों की मृत्यु तथा 14 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
पायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि अधिक नुकसान सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली आपूर्ति ढांचे के साथ कृषि क्षेत्र का हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिला में लोक निर्माण विभाग की राज्य सड़कों का नुकसान 114 करोड़ आंका गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय उच्च मार्ग की सड़कों को 3.73 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि जिला में कई सड़कें अभी भी अवरूद्ध हैं जिन्हें विभाग द्वारा बहाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण
Tags : Himachal Weather, Himachal monsoon, Himachal, monsoon,