Hathras Viral Video : चलती बस में युवती संग परिचालक मना था रहा रंगरेलियां, वीडियो हुआ वायरल

Hathras Roadways Bus Conductor and Young Girl Romance without cloth in Moving Bus

Hathras Roadways Bus Viral Video, Hathras Roadways Bus Conductor Video, UP Roadways Bus viral Video, Hathras Roadways Bus Conductor and Young Girl Video, Romance in Bus,

Hathras Roadways Bus Conductor and Young Girl Romance without cloth in Moving Bus

लखनऊ। आजकल सार्वजनिक स्थान हो या बस, ट्रेन रंगीन मिजाजी हर जगह नजर आ ही जाती है। हाल ही में चलती बस (Hathras Roadways Bus) में परिचालक (Conductor ) एक युवती (Girl) से सीट पर ही रंगरेलियां (Romance) मना रहा था। पास सीट पर बैठी सवारियों ने इसका विरोध किया और दोनों का (Video) वीडियो बनाकर (Viral) वायरल कर दिया। जिसके बाद यूपी रोड़वेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चालक व परिचालक की संविदा समाप्त कर दी है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है।

चलती बस में परिचालक मना रहा रंगरेलियां, ये है पूरा मामला

उतरप्रदेश के (Hathras Roadways) हाथरथ डिपो की रोड़वेज बस लखनऊ जा रही थी, जिसके परिचालक सीट पर एक युवती के साथ पहले तो अश्लील हरकतें कर रहा था। जिसके बाद परिचालक ने सीट पर ही युवती के कपड़े उतार मौज मस्ती करने लगा।

Hathras Roadways Bus Conductor and Young Girl Romance without cloth in Moving Bus

पुलिस अधिकारी के साथ स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल, अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान दोनों ने कंबल ओढ़ लिया, ताकि किसी को शक ना हो। मामला थोड़ी देर ही चला कि सवारियों को इसका पता चल गया। सवारियों ने इसका वीडियो बनाना शुरु कर दिया। वीडियो बनाता देख परिचालक तेश में आ गया और मोबाइल बंद करने की बात कहने लगा। लेकिन सवारियों ने वीडियो को बनाना जारी रखा।

वीडियो में युवती भी अर्द्वनग्न अवस्था में दिख रही है। बाद में युवती भी कपड़े पहन लेती है।

चालक की पीछे वाली सीट पर मना रहे रंगरेलियां

परिचालक इस बस में चालक के पीछे वाली सीट पर ही बैठा यह कारनाम कर रहा था। सवारियां ये भी वीडियो में कह रही है कि पिछले डेढ़ घंटे से परिचालक व युवती के बीच यह सब चल रहा है। अब कार्रवाई कराई जाएगी, आलमबाग आने ही वाला है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल। यह वीडियो करीब एक मिनट 26 सेकंड का है।

इस पूरे मामले में हाथरस रोड़वेज डिपो की एआरएम शशिरानी ने कहा कि यह वीडियो करीब दस दिन पुराना है। यात्रियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चालक और परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। इस पूरे मामले की जांच कराई कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई

प्रेमिका के साथ होटल में सीआरपीएफ कमांडेंट, पत्नी का बनाया वीडियो हुआ वायरल

Tags : Hathras Roadways Bus,  Viral Video, Hathras Roadways Bus Conductor Video, UP Roadways Bus viral Video,

Exit mobile version