हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन

Former Himachal Pradesh CM Virbhadra Singh passes away at Shimla

Medical Superintendent, Dr Janak Raj, Indira Gandhi Medical College and Hospital, Shimla, virbhadra singh, Himachal Pradesh, Himachal Pradesh CM,Shimla Weather, Virbhadra Singh Family, Virbhadra Singh biography, Virbhadra Singh history,

Former Himachal Pradesh CM Virbhadra Singh

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Himachal Pradesh CM ) और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh ) का गुरुवार तड़के 3ः40 बजे इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (Indira Gandhi Medical College and Hospital) में अंतिम सांस ली। वे 87 साल के थे।

उन्हे 30 अप्रेल को शिमला के आईजीएमसी (IGMC , Shimla) में भर्ती कराया गया था। तभी से उनका इलाज चल रहा था। उन्हे सोमवार को सांस लेने में दिक्कत के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया।

 

आईजीएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.जनकराज ने इसकी पुष्टि की है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh ) 13 अप्रेल 2021 को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उन्हे मोहाली के (Max Hospital, Mohali) मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उपचार के बाद वे कोरोना से ठीक हो गए थे, उन्हे 23 अप्रेल को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद वे शिमला (Shimla) आ गए थे।

 

यंहा उन्हे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उन्हे आईजीएमसी (Indira Gandhi Medical College & Hospital) में भर्ती कराया गया। यंहा 11 जून को इन्हे फिर कोरोना (CoronaVirus) हो गया। इस बार भी वे ठीक हो गए।

Virbhadra Singh पूर्व मुख्यमंत्री का राजनीतिक सफर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh ) का राजनीति सफर 1962 में शुरु हुआ। वे पांच बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, 5 बार सांसद रहे। वे 1962 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए। इसके बाद 1983 से 1990, 1993 से 1998, 1998 से 2003, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version