Cyclone Tauktae Live : चक्रवाती तूफान ‘तौकते’के बहुत तीव्र होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd, Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF,  चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार, Aaj ka mausam, Cyclone Warning Red alert, Cyclonic Storm Tauktae,, 

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (IMD) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान “तौकते,” (Cyclone Tauktae) जो पूर्व-मध्य अरब सागर पर था, वह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में मुड़ गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (Weather Department) ने यह चेतावनी जारी की है।

इस चेतावनी (Alert) के अनुसार तूफान (Cyclone Tauktae) पिछले छह घंटों के दौरान 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। वह बहुत तेज हो गया है और 17 मई, 2021 को साढ़े पांच बजे सुबह वह पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद रहा, यानी 18.5oउत्तर अक्षांश और 71.5o पूर्व देशांतर के निकट कायम था।

यह क्षेत्र मुंबई से 160 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, वेरावल (गुजरात) (Gujarat coast) से 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और दीव से 250 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व से दूर है।

यह कराची (पाकिस्तान) से 840 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व मौजूद था।

इमकान है कि चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में मुड़ेगा और 17 मई की शाम को गुजरात पहुंच जायेगा। वहां यह 17 मई की रात आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच (Porbandar & Mahuva (Bhavnagar district) पोरबंदर और महुवा (भावनगर) के तटों से टकरायेगा।

इस इलाके में यह कहर बरपा सकता है। हवा की रफ्तार प्रति घंटा 155-165 से 185 किलोमीटर हो सकती है।

Cyclone Tauktae तौकते की गतिविधि और तीव्रता का विवरण नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता हैः

तिथि/समय (भारतीय  समयानुसार) स्थिति (अक्षांश डिग्री उत्तर/ देशांतर डिग्री पूर्व) हवा चलने की अधिकतम  रफ्तार (किमी प्रतिघंटे) चक्रवाती विक्षोभ का वर्गीकरण
17.05.21/0530 18.5/71.5 180-190 से बढ़कर 210 अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान
17.05.21/1130 18.9/71.4 180-190से बढ़कर 210 अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान
17.05.21/1730 20.2/71.1 170-180से बढ़कर 210 अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान
17.05.21/2330 21.0/71.1 150-160 से बढ़कर 175 अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान
18.05.21/0530 21.9/17.3 110-120 से बढ़कर 130  तीव्र चक्रवाती तूफान
18.05.21/1730 23.5./71.3 110-120 से बढ़कर 130 तीव्र चक्रवाती तूफान
18.05.21/0530 23.5/71.9 70-80 से बढ़कर 90 चक्रवाती तूफान
19.05.21/0530 25.2/72.8 40-50 से बढ़कर 60 विक्षोभ

 

चेतावनी:

  1. वर्षा:

(ii) आंधी की चेतावनी (Wind warning)

आंधी की यह स्थिति गुजरात के तट से दूर व तट के आसपास (जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर) में रहेगी। इसके अलावा भरूच, आणंद, दक्षिण अहमदाबाद, बोताड, पोरबंदर में 120-140 किमी प्रतिघंटा; देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट, मोरबी, खेड़ा में आज रात से 18 मई की भोर तक 90-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी, जिसकी गति 165 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।

दादर, नागर हवेली, दमन तट से दूर व आसपास वलसाड, नवसारी, सूरत, सुरेन्द्रनगर में 17 मई की शाम से 18 मई की सुबह तक 80-90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने काअनुमान है, जिसकी रफ्तार बढ़कर 100 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है।

(iii) समुद्री हालातः (Sea condition)

(iv) तूफान तेज होने की चेतावनीः(Storm surge warning)

अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, भावनगर में तीन मीटर तक की लहरें उठेंगी; भरूच, आणंद, अहमदाबाद के दक्षिणी इलाके में 2-3 मीटर, सूरत, नवसारी, वलसाड में 102 मीटर तथा गुजरात के बाकी तटीय इलाकों में 0.5-1 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। यह स्थिति उस समय बनेगी, जब तूफान गुजरात के तट से टकरायेगा।

(v)मछुआरों के लिये चेतानवीः(Fishermen Warning)

(vi) ()गुजरात केपोरबंदरअमरेली,जूनागढ़गिर सोमनाथबोताड और भावनगर जिलों तथा अहमदाबाद के तटीय इलाकों में नुकसान का अनुमान: ( Porbandar, Amreli Junagarh, Gir Somnath Botad & Bhavnagar and coastal areas of Ahmedabad)

(देवभूमि द्वारका, कच्छ, जामनगर, राजकोट व मोरबीवलसाड, सूरत, वदोडरा, भरूच, नवसारी, आणंद, खेड़ा और अहमदाबाद के अंदरूनी इलाकों में नुकसान की संभावना:

(Damage Expected over Devbhoomi Dwarka, Kutch, Jamnagar, Rajkot & Morbi, Valsad, Surat, Vadodara, Bharuch, Navsari, Anand, Kheda and interior parts of Ahmedabad districts of Gujarat)

(vii) सुझाए गए कदम

More News : Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone TauktaeCyclone TaukateCyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depressiontypes of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd, Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF,  चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार, Aaj ka mausam, Cyclone Warning Red alert, Cyclonic Storm Tauktae,,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version