Shilpa Shetty मुंबई। फिल्म अभिनेत्री (Actress) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) के पति बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) सोमवार रात पोर्न फिल्म प्रसारित करने के मामले में गिरफतार कर लिया गया।
मुंबई पुलिस ने बयान दिया कि राज कुंद्रा को गिरफतार कर लिया गया है। वह इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लग रहे है। पुलिस ने कहा कि उसके पास र्प्याप्त सबूत है। आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
2021 में पोर्न फिल्में प्रसारित करने को लेकर केस
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कमीश्नर ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने इसी साल फरवरी 2021 में पोर्न फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के जरिये उन्हे प्रसारित करने को लेकर केस दर्ज किया गया। 19 जुलाई 2021 को पुलिस ने (Shilpa Shetty Husband) राज कुंद्रा को गिरफतार कर लिया है। इस मामले में मुख्य षड़यंत्रकारी लग रहे है। इसके लिए सभी र्प्याप्त सबूत है।
दरअसल फरवरी 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्प (Mobile App) के जरिए उन्हे पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था। कुंद्रा ने इस मामले में शामिल होने का खंडन करते हुए अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
आपको बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) ने वर्ष 2009 में राज कुंद्रा से विवाह किया था और 2012 में एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दूसरी संतान ,बेटी समीशा एंव सरोगेसी के जरिये जन्म लिया था।
जेएल स्ट्रीम नामक ऐप (JL Stream App) के मालिक राज कुंद्रा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रायॅल्स (Rajasthan Royal) के भी सह मालिक है। वर्ष 2013 में उनसे दिल्ली पुलिस ने सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में पूछताछ की गई थी।
शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा की गिरफतारी के बाद ट्विटर पर मीम बने सुर्खियां
More News : shilpa shetty, shilpa shetty age, shilpa shetty instagram, shilpa shetty husband, raj kundra, Hot Hit Movies, Hot Shot App,