मुंबई। किसी भी फिल्म इंड्रस्टी व कलाकार के लिए ऑनलाइन लीक होना बहुत बड़ा नुकसान होता है। अभी दो दिन पहले फिल्म अभिनेता दबंग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) को ओटीटी प्लेटफार्म (OTT) पर रिलीज किया गया।
लेकिन इसे रिलीज करने के साथ ही राधे (Radhe) पूरी तरह से डाउनलोड (Radhe Full Download) होने के लिए इसे तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers), टेलीग्राम (Telegram) और मूवीरूल्स जैसी कई टोरंट साइट्स पर HD क्वालिटी में आ गई। इस पर सलमान खान ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल में राधे की पाइरेसी (Salman Khan FIR for Radhe Piracy) करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जिसके बाद साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम ने इसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
दबंग सलमान खान (Actor Salman Khan) के मैनेजर ने मुंबई की साइबर सेल (Mumbai Police Cyber Cell) में इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। इस फिल्म को डाउनलोड (Tamil Rockers) करके किसने ग्रुप्स में वायरल किया है, इसकी जांच शुरु कर दी है।
मुंबई साइबर सेल की डीसीपी रश्मि करंदकर ने बताया कि अभी सलमान की शिकायत को एफआईआर के तौर पर दर्ज नहीं किया गया है लेकिन उनकी इस शिकातय पर तुरंत एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
Zee Studio ने एक प्रेस नोट जारी करके इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने भी राधे (Radhe) की पाइरेसी के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। इस कंपनी के पास राधे के सारे राइट्स हैं इसलिए अब इस फिल्म को जो भी नफा नुक्सान होगा वो जी स्टूडियो के खाते में जाएगा।
सलमान ने दी चेतावनी
सलमान खान ने कल एक बयान जारी करके ऐसा करने वालों को चेतावनी दी थी कि उन्होंने 249 रुपए में फिल्म देखने की व्यवस्था की है जो काफी रीजनेबल है। इसके बाद भी लोग राधे को डाउनलोड करके इसकी पाइरेसी में लगे हैं वो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं।
राधे 13 मई को ZEEPLEX और ZEE5 पर रिलीज हुई है। जिसके करीब दो घंटे बाद ही इस फिल्म की पाइरेसी शुरू हो गई थी। सलमान के फैंस ने तुरंत ही इसके खिलाफ सलमान (Salman) को ट्वीट करके एक्शन लेने की मांग की थी।
सलमान खान को भी इस बात का पूरा अंदेशा था कि इस फिल्म की पायरेसी लोग जरूर करेंगे इसलिए उन्होंने इसकी कसम अपने फैंस को रिलीज से एक दिन पहले ही दिलवाई थी कि वो इस फिल्म को डाउनलोड करके पाइरेसी से नहीं देखेंगे। लेकिन फिर भी पाइरेसी करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान
इस काम में तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) और दूसरे कई ग्रुप्स पिछले कई साल से लगे हैं वो जिन तकनीकों की मदद से फिल्म को डाउनलोड (Hindi Movie Free Download) करके इंटरनेट पर डाल देते हैं उसे पकड़ने में फिलहाल देश की पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है। करीब 2 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री को इससे नुकसान हो रहा है और दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री इससे परेशान है।
पहले दिन 100 करोड़ की कमाई
सलमान की ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन ओटीटी पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
जानिए कौन है तमिल रॉकर्स
तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) लंबे वक्त से फिल्मों को ऑनलाइन करते आ रहे हैं। ये लोग 2000 से ज्यादा वेब साइट्स को ऑपरेट करते हैं। अगर इनकी कोई एक साइट ब्लॉक होती है तो ये दूसरे URL से नई साइट बना लेते हैं और फिर से पाइरेसी का काम शुरू कर देते हैं।
तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) एक टोरेंट वेबसाइट (Torrent) है जो कॉपीराइट सामग्री (Copy Rights) के अवैध वितरण की सुविधा देती है, जिसमें टेलीविज़न शो, फ़िल्में, संगीत और वीडियो शामिल हैं।
More News : Salman Khan FIR for Radhe Piracy, Salman Khan Radhe movie tamil rockers, Filmywap, , Tamil Rockers, South Indian movies, online leak movie, Entertainment, Telegram, Torrent, Tamil rockers uppena, Radhe Box Office Collection, Radhe Day 1 Business, Radhe Day 1 Box Office Business, Radhe First Day Box Office Collection, Radhe Movie Business, Radhe Movie Box Office Business, Radhe Salman Khan Film, राधे कृष्णा फोटो,
radhe movie, radhe shyam movie, radhe shyam prabhas movie, radhe krishna, radhe radhe, radhe, salman khan radhe movie, salman khan, salman khan age, salman khan net worth, salman khan height, salman khan height in feet, salman khan movies, salman khan news, salman yusuff khan, salman khan twitter, salman khan instagram, net worth of salman khan, salman khan wife, salman khan birthday, salman khan net worth 2020, salman khan mother, salman khan sister, salman khan first movie, salman khan family, height of salman khan, salman khan farm house, eid ul fitr 2021, 2021 eid ul fitr date, when is eid ul fitr 2021, 2021 eid ul fitr, eid ul fitr 2021 date, eid ul-fitr 2021, eid ul fitr, eid ul fitr 2021, eid ul fitr Mubarak,