मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। कृति खरबंदा ने मंगलवार को अपने प्रेमी पुलकित सम्राट को स्पेशल बर्थडे मैसेज शेयर की।
अभिनेत्री ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलकित और अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, तस्वीर में अभिनेत्री पुलकित के गाल पर किस करते नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे बेबी। जैसे की आप का एक साल और कम हो गया, मेरे पास बस एक बात कहने को है, आप करोड़ों में एक हैं। आपके जैसा कोई नहीं। पुलकित सम्राट आई लव यू।
कृति के पोस्ट पर गौहर खान ने कॉमेंट किया, गॉड ब्लैस, हैप्पी बर्थडे पुलकित सम्राट।
विक्रांत मैसी ने साझा करते हुए कहा, जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके