मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस साल आई फिल्म दिल बेचारा में काम कर चुकीं अभिनेत्री संजना सांघी आईएमबीडी की सूची में टॉप पर अपनी जगह बनाई है। संजना को उन अभिनेत्रियों में शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह सूची गुरुवार को जारी की गई।
संजना के बाद सूची में मिर्जापुर 2 की ईशा तलवार, हर्षिता गौर, स्वस्तिका मुखर्जी और आहना कुमरा जैसी अभिनेत्रियां हैं।
स्कैम 1992 : द हर्षद मेहरा स्टोरी की श्रेया धनवंतरी इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। उनके अलावा, लिस्ट में तृप्ति डिमरी, जयदीप अहलावत, निथ्या मेनन और निहारिका लायरा दत्त भी शामिल हैं।
आईएमबीडी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग्स से प्राप्त आंकड़ों के इस्तेमाल से यह सूची बनाई जाती है, जो वास्तव में मासिक तौर पर आईएमबीडी विजिटर्स के बीस करोड़ से अधिक पेज व्यूज पर आधारित होते हैं।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके