मुंबई। बिग बॉस (Big Boss) प्रतिभागी हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna choudhary) हर दिन चर्चा में रहती है। उनके चाहने वालों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि मायानगरी के कई बड़ दिग्गज कलाकार भी पीछे रहे जातें है। इसी बीच आज सपना चौधरी (Sapna chaudhary) ने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर अपने चाहने वालों का दिल लूट लिया।
इस बार सपना ने सरसों की तरह पीले रंग का पंजाबी सूट (Yellow Suit) पहनकर गजब ढहा दिया है। इस सूट को पहनकर सपना ने दिलकश अंदाज में कई फोटो खिंचवाकर (Sapna Yellow Suit) शेयर किए है। इस पर सपना के फैंस कमेंट कर अपनी भावनांए व्यक्त कर रहे है। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
कुछ समय पहले ही उनका माथे में सिंदूर वाला फोटो भी सोशल मीडिया की सुर्खिया बन गया था।
Sapna Choudhary : हरियाणवी डासंर सपना चौधरी के गाने “बटेऊ कंजूस ” ने मचाया तहलका, विडियो हुआ वायरल
सभी जानते है कि जब सपना चौधरी (Sapna choudhary on Social Media) का डांस हो या फिर किसी मुददे पर बेबाक टिप्पणी वो सभी का जवाब देती है और अपने अंदाज से वो सभी का मनमोह लेती है। आज सपना के फैंस हरियाणा से लेकर देश विदेश तक है।
इसीलिए सोशल मीडिया के जरिए वे सभी से कनेक्ट रहती है। वह अक्सर फोटोशूट करवाती रहती है, जो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो जाती है। इतनी ही नहीं (Bollywood) बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ‘हवा कसूत्ती ‘ डांस के दीवाने हुए लोग, वीडियो यू-ट्यूब पर हुआ वायरल
अक्सर सोशल मीडिया पर अपने गाने के एलबम या फिर कोई अन्य जानकारी जब शेयर करती है तो कुछ ही पलों में वे वायरल हो जाती है।
Sapna Choudhary on Social Media : सपना चौधरी की तस्वीरों ने मचाया तहलका
सपना चौधरी (Sapna choudhary) की कुछ तस्वीरें ने अभी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। तस्वीर को देखकर यकीन मानिए आप भी एक बार को चौंक जाएंगे। वायरल तस्वीर में सपना चौधरी मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी गाने ” तू चीज लाजवाब ” पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
कुछ समय पहले ये भी रहा चर्चित
सेशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, बीमार हैं वो हमें मुस्कुराता देखकर, ढूंढ दो कोई हकीम उनके लिए…। सपना की तस्वीर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, आपकी शादी हो गई क्या? वहीं एक ने पूछा श्क्या आप शादीशुदा हैं? इन तस्वीरों ने सपना चौधरी के फैंस की नींद उड़ा कर रख दी है। हर कोई सपना से सोशल मीडिया पर यही पूछ रहा है कि क्या उन्होंने लॉकडाउन में शादी कर ली है।
Sapna Choudhary के ठुमकों के है अनगिनत दीवाने
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों के लाखों दीवाने हैं और उनके डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। सपना के स्टेज शो पब्लिक के बीच बेहद हिट हैं। सपना स्टार है, उनके गाने सोशल मीडिया, फिल्म या फिर स्टेज शो हो हर जगह पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना का एक पुराना गाना यूट्यूब पर सनसनी मचा रहा है जिस पर मिलियन में व्यूज हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने गाने चटक मटक पर किया जबरदस्त डांस
बिग बॉस में भी दिखाया था जलवा
सपना चौधरी ने हरियाणवी डांसर ((Haryanvi Dancer Sapna Choudhary ) से सफर शुरु किया और पहुंच गई बालीवुड और (Sapna Choudhary Bhojpuri Films) भोजपुरी फिल्मी दुनियां में। उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं।
टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस (Sapna in Big Boss) के घर से बाहर आने के बाद सपना अपने मेकओवर को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं। अक्सर कुर्ता-सलवार में नजर आने वाली सपना चौधरी अब वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं।
More News : Haryanvi Dancer Sapna Choudhary , Yellow Suit Photos, Sapna Choudhary Viral On Social Media,