मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की जानी-मानी स्टार सारा अली खान अपने करियर की शुरुआत से खुश हैं। साल 2018 की रिलीज केदारनाथ के बाद से उन्होंने अभिषेक कपूर, रोहित शेट्टी और इम्तियाज अली जैसे बड़े नामों के साथ काम किया है और वह साल 2020 के अंत में वरुण धवन के साथ डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म कुली नं. 1 में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 1995 में इसी नाम से बनी गोविंदा और करिश्मा की रीमेक फिल्म है।
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने कहा, मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं और मुझे विशेषाधिकार प्राप्त हैं। मेरे ख्याल से फिल्म निर्देशक का माध्यम हैं और आप उतने ही अच्छे होते हैं, जितना आपका निर्देशक और मुझे सौभाग्य से बेहद बहुमुखी और अद्भुत निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर मिला है।
25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मैं सिर्फ यह कहूंगी कि मैं आभारी और शुक्रगुजार हूं। मुझे आशा है कि मुझे अब तक की तरह आगे भी क्रिएटिव लोगों के साथ काम करने के अवसर मिलते रहेंगे।
–आईएएनएस
एमएनएस/एसजीके