मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने समुद्र, हवा और सूर्यास्त के बीच नए साल की शुरूआत की।
अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं, वहीं बैकग्राउंड में उनके समुद्र दिखाई दे रहा है।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, सी, ब्रीज और सनसेट..परफेक्ट तरीके से 2021 शुरू हुआ।
उनके पति ने उनकी एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, लव यू विटामिन सी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम