तस्वीरों को अपने सत्यापित ट़्िवटर अकांउट पर साझा करते हुए कंगना ने लिखा, जया अम्मा की पुण्यतिथि पर हमारी फिल्म थलाइवी – एक क्रांतिकारी नेता की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं। मेरी टीम को खासकर विजय सर को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो सुपर ह्यूमन की तरह काम कर फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं, बस एक और हफ्ता बाकी है।
कंगना (Kangana) ने फिल्म में जयललिता के किरदार को निभाने के लिए बीस किलो तक वजन बढ़ाए थे और इसे घटाने में भी उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे।
इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा, जिसके निर्देशक एएल विजय हैं। फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधू और भाग्यश्री जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म में फिल्मी पर्दे से लेकर जयललिता के राजनीतिक सफर के बारे में दिखाया जाएगा।
–आईएएनएस
एएसएन/जेएनएस