कंगना ने यह भी कहा कि नए कानूनों का विरोध करने वाले किसान आतंकवादी हैं।मंगलवार को रिहाना ने किसानों के विरोध प्रदर्शन (Kisan aandolan)के एक न्यूज पीस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? स्लैस किसान आंदोलन।
पॉप स्टार के इस ट्वीट को नेटीजन ने व्यापक रूप से शेयर किया है।
हालांकि, कंगना ने रिहाना को जवाब देने का फैसला किया और उन्हें संबोधित करते हुए मूर्ख और डमी जैसे विशेषणों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया।
अपने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा है- कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है, क्योंकि वे किसान नहीं, आतंकवादी हैं। ये भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र को अपने कब्जे में ले सके और इसे अमेरिका की तरह ही चीनी उपनिवेश बना सके..। चुप हो जाओ तुम मूर्ख, हम आपकी तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री ने ट्वीट कर किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले भारतीयों को आतंकवादी कहा था।
–आईएएनएस
एसजीके