यह विवाद दोबारा तब शुरू हुआ, जब हंसल मेहता (Hansal Mehta)ने पिछले दिनों ट्विटर पर कहा कि 2017 में रिलीज हुई फिल्म सिमरन को निर्देशित करना एक भूल थी। मैंने उन (अन्ना) पर भरोसा करके उनका साथ दिया, जिस तरह मैंने बाद में अरविंद को सपोर्ट किया था। मुझे इस पर कोई अफसोस नहीं है। गलती हम सबसे होती है। मुझसे भी हुई कि मैंने सिमरन बनाई।
इस ट्वीट पर लोगों (नेटीजेंस) ने बहुत नाराजगी व्यक्त की। इस पर कंगना (Kangana) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट पोस्ट किया- हां, बिल्कुल सही है सर। इस बात से आप भी सहमत होंगे कि मैं भी आपके साथ खड़ी रही..और अब आप ऐसी बातें कर रहे हैं! मुझे उस गाने के बोल याद आ रहे हैं – अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का..।
इस पर हंसल ने कंगना को जवाब दिया- सबसे पहले तो यह बता दूं कि यह ट्वीट आपके लिए नहीं था। दूसरी बात यह कि फिल्म बनाने के बाद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हो जाती हैं, जिनसे मैं बहुत आहत होता हूं। इसके बाद मुझे ऐसा महसूस होता है, मानो मैंने फिल्म बनाकर गलती कर दी। खर, जो हुआ सो हुआ..आप तो एक उम्दा, बेहतरीन कलाकार हैं और आपकी उदारता के लिए मेरे दिल में आपके लिए बहुत सम्मान है।
ट्विटर पर यह सब पढ़ने के बाद अपूर्व ने लिखा – मुझे ऐसा लगता है कि इस लव स्टोरी में लेखक कबाब में हड्डी है। मिस्टेक तो मुझे एडमिट करना चाहिए।
–आईएएनएस
एसआरएस/एसजीके