मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका जोनिता गांधी अपने नवीनतम ट्रैक टॉप टकर की प्रतिक्रिया से खुश हैं।
गायक ने संगीतकार बादशाह के साथ ट्रैक के लिए सहयोग किया है और उनका अनुभव अद्भुत रहा है।
जोनिता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, बादशाह के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। वह सुपर चिल है और काम करना आसान है! इस बार मैंने यह गाना अपने होम स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है, इसलिए हम व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले, लेकिन हमारे पास पहले से ही एक तालमेल है। इसलिए इससे पहले रिमोट से काम करना आसान था।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम