@नवरतन सोनी
Actress Kangana Ranaut arrives in Bikaner : बीकानेर। फिल्म अभिनेत्री (Actress) कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) नाल पर दिल्ली (Delhi to Bikaner) से पहुंची। कंगना के एयरपोर्ट (Nal Airport)पर आते ही प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कंगना ने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। वे एयरपोर्ट से सीधे नरेंद्र भवन बीकानेर (Narendra Bhawan Bikaner) के लिए रवाना हो गई। वे यंहा आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आई है।
Read Also : Eat Food according to the Zodiac Sign : राशि के अनुसार करें अपने भोजन का चयन
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी संुदर लाल एंव नाल पुलिसथानाधिकारी विक्रम सिंह चारण भी उपस्थित रहे और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखा।
दरअसल झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर केंद्रित फिल्म मणिकर्णिका-द् क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika The Queen Of Jhansi) की शूटिंग के लिए भी अभिनेत्री कंगना रनौत बीकानेर आई थी। इस दौरान कंगना (Kangana Ranawat) ने देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन कर धोक भी लगाई थी।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
More News : Actress Kangana Ranaut ,Kangana Ranaut in Bikaner, Kangana Ranaut ,Bollywood, Actress, Manikarnika The Queen Of Jhansi ,Kangana Ranawat