National Film Awards 2023 : नई दिल्ली। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में (Pushpa) फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए (Allu Arjun) अल्लू अर्जुन को (Best Actor) बेस्ट एक्टर, और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तथा कृति सेनन (Kriti Sanon) बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) के अवार्ड के लिये चुनी गयी।
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का ऐलान
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का ऐलान हो गया है। सुपरहिट तेलुगु फिल्म पुष्पा- द राइज के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर चुना गया है, जबकि आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सैनन को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म चुना गया है।
Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को अवॉर्ड्स समारोह में नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी में विजेता चुना गया है।एटंरटेन करने बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिये आरआरआर को चुना गया है।
पल्लवी जोशी को फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) के लिये बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और पंकज त्रिपाठी को फिल्म (मिमी) के लिये बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर चुना गया है।निखिल महाजन को मराठी फिल्म गोदावरी के लिये बेस्ट डायरेक्टर चुना गया है। बेस्ट सिनेमामोटोग्राफी फिल्म (सरदार उधम सिंह) ,स्पेशल जूरी अवॉर्ड फिल्म (शेरशाह),बेस्ट हिंदी फिल्म (सरदार उधम सिंह) चुनी गयी है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : National Film Awards, Alia Bhatt, Allu Arjun, Kriti Sanon,