Chiranjeevi Health Insurance, जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) आमजन के लिए स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्र में वरदान साबित हो रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आमजन को इस योजना (Health Insurance) का लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi health insurance scheme) झालावाड़ जिले ग्राम झुमकी के नन्दकिशोर शर्मा के लिए वरदान साबित हुई है। झालावाड़ जिले की पंचायत समिति झालरापाटन के ग्राम झुमकी के रहने वाले नन्दकिशोर शर्मा के बाएं हाथ में मार्च 2020 को मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त (Motocycle Accident) हो जाने के कारण फ्रेक्चर हो गया था।
उन्होंने इसका इलाज सर्वप्रथम एक स्थानीय चिकित्सक से करवाया परन्तु उसके बावजूद उनके हाथ में दर्द और हाथ को हिलाने-डुलाने में दिक्कत रहती थी। वे अपना काम एक सामान्य व्यक्ति की तरह नहीं कर पा रहेे थे। पेशे से वाहन चालक नन्दकिशोर इस कारण वाहन चलाने में भी असमर्थ थे और उनका रोजगार (Job) भी छूट गया था।
परिवार खेती-बाड़ी से अपना गुजारा कर रहा था। हाथ की तकलीफ से उन्हें निजात नहीं मिलती नजर आ रही थी और जमा पूंजी खत्म हो गई थी। निजी अस्पताल में हाथ का इलाज कराने के लिए उनके पास पैसा नहीं था।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
ऎसे में नन्दकिशोर की नजर मार्च, 2021 में एक समाचार-पत्र में प्रकाशित मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi health insurance scheme) के विज्ञापन पर पड़ी।
मात्र 850 रुपए सालाना में 5 लाख रुपए तक का परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा उन्होंने तुरन्त स्थानीय ई-मित्र (E-Mitra) पर जाकर इस स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Policy) में पंजीकरण करवाया।
अब उन्हें एक अच्छे निजी एवं इस योजनान्तर्गत एमपेनल्ड अस्पताल की तलाश थी। ऎसे में उनके परिचित ने झालावाड़ के निजी अस्पताल बालाजी ऑर्थोपेडिक एण्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Balaji Orthopedic and Multi Speciality Hospital) के बारे में बताया तो उन्होंने अस्पताल में जाकर अपना हाथ यहां के हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाया।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
चिकित्सक ने उनके बाएं हाथ का एक्स-रे देखकर उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। ऑपरेशन का खर्च करीब 23 हजार आ रहा था।
अस्पताल प्रबंधक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (chief minister chiranjeevi health insurance scheme) की पॉलिसी दिखाई तो उन्होंने तत्काल इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क ऑपरेशन करने की सहर्श सहमति प्रदान की। अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
अब उन्हें साल भर से चले आ रहे इस कष्ट से निजात मिली है। वे अपने दोनों हाथों से पूर्व की भांति काम करने लगे हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।
उनका निःशुल्क ऑपरेशन होने पर उन्हाेंने मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (chief minister chiranjeevi health insurance scheme) को स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश की जनता के हित में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया अनूठा कदम बताया।
उन्होंने कैशलेस बीमा योजना (Cashless Health Policy) के लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) को आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने लिए वरदान बताया है।
More News : Chiranjeevi , Health Insurance, Insurance Policy, Chiranjeevi health insurance, राजस्थान सरकार, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, रजिस्ट्रेशन, Rajasthan government, big decision, Chiranjeevi health insurance scheme, registration, extended till 31 May, Corona Virus, How to register chiranjeevi health insurance scheme, chiranjeevi health insurance scheme Hospital List, Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana , chief minister chiranjeevi health insurance scheme, mukhyamantri chiranjeevi yojana, Best Health Insurance, Health Insurance in Rajasthan , Rajasthan Government Health Insurance,
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
www.hellorajasthan.com से जुड़े सभी अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें.