Ram Navami 2023 : श्रीराम जन्म महोत्सव (Shri Ram Janmotsav) – 30 मार्च, गुरुवार को
-भए प्रकट कृपाला दिन दयाला कौशल्या हितकारी
भगवान श्रीरामजी की बरसेगी कृपा
-ज्योर्तिवद् विमल जैन
भारतीय संस्कृति के हिन्दू सनातन धर्म में व्रत व उत्सव की विशेष महिमा है। प्रख्यात ज्योर्तिविद् विमल जैन ने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म महोत्सव (Shri Ram Janmotsav) चौत्र शुक्लपक्ष की नवमी तिथि के दिन हर्ष, उमंग व उल्लास के साथ मनाया जाता है, जो कि रामनवमी के नाम से प्रसिद्ध है। इस बार चैत्र शुक्लपक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च, बुधवार को रात्रि 9 बजकर 08 मिनट पर लगेगी जो कि 30 मार्च, गुरुवार को रात्रि 11 बजकर 31 मिनट तक रहेगी।
ज्योतिष के अनुसार इस बार ग्रह-नक्षत्रों का अद्भुत संयोग पूजा अर्चना के लिए विशेष फलदायी रहेगा। जिसके फलस्वरूप 30 मार्च, गुरुवार को श्रीरामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि चैत्र शुक्लपक्ष की नवमी तिथि, मध्याह्न काल, कर्क लग्न, पुष्य नक्षत्र में राजा दशरथ के यहाँ महारानी कौशल्या देवी की कोख से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामजी का अवतरण हुआ था।
इस बार पुष्य नक्षत्र का योग 30 मार्च, गुरुवार को रात्रि 10 बजकर 59 मिनट से 31 मार्च, शुक्रवार को अर्द्धरात्रि के पश्चात् 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। भगवान श्रीराम जी की पूजा-अर्चना एवं उपासना से जीवन में वैभव, सुख-समृद्धि, खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होता है।
ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि व्रतकर्ता को प्रात: ब्रह्म मूहूर्त में दैनिक कृत्यों से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना करने के पश्चात् दाहिने हाथ में जल, पुष्प, फल, गन्ध व कुश तथा नगद द्रव्य लेकर श्रीरामनवमी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। व्रत के दिन अपनी दिनचर्या नियमित व संयमित रखते हुए व्रत का पालन करना चाहिए।
भगवान श्रीराम से सम्बन्धित विभिन्न स्तुतियाँ, श्रीराम सहस्रनाम, श्रीरामरक्षा स्तोत्र, श्रीराम चालीसा एवं भगवान श्रीराम से सम्बन्धित विभिन्न मंत्रों का जप आदि करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
ऐसी मान्यता है कि श्रीरामजी अपने भक्तों को शीघ्र प्रसन्न होकर मंगल कल्याण व खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करते हैं जिससे जीवन में सौभाग्य बना रहता है।
Tags : Ram Navami 2023 , Ram Navami ,