मुंबई। स्कोडा ऑटो इंडिया ने 1 जनवरी, 2024 से अपने उत्पादों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। स्कोडा की ये बढ़ी हुई कीमतें सभी गाड़ियों पर लागू होगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के वाहनों की संपूर्ण श्रृंखला पर लागू होगी, जिसमें कुशाक एसयूवी, स्लाढविया सेडान और कोडियाक लक्ज री 4×4। इत्यादि वाहन शामिल है। कीमतों में यह बढ़ोतरी आपूर्ति, इनपुट और परिचालन के लगातार बढ़ रहे खर्च के कारण की गई है।
स्कोडा ऑटो इंडिया इसलिए कर रहा है कीमतों में बढ़ोतरी
-कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2024 से लागू होगी
-इसका कारण इनपुट का बढ़ता खर्च है
-यह वृद्धि एक्सच–शोरूम कीमत पर लगभग 2% है
स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2021 में भारत के लिये विशेष रूप से विकसित नये प्लेखटफॉर्म MQB-A0-IN पर आधारित नई कुशाक की पेशकश की थी। और अप्रैल 2022 में उसी प्लेेटफॉर्म पर आधारित स्लााविया सेडान पेश हुई थी। दोनों कारों का निर्यात अब जीसीसी और राइट हैण्डि ड्राइव वाले दूसरे देशों में होता है। 2024 में वियतनाम में कंपनी का प्रवेश होने जा रहा है।
कुशाक और स्लााविया, दोनों को ग्लो बल एनसीएपी के नये और ज्यातदा कठोर क्रैश टेस्टर प्रोटोकॉल्सा के तहत वयस्कस एवं बच्चोंं के लिये पूरे 5-स्टाऔर मिले हैं। कोडियाक को यूरो एनसीएपी के तहत वयस्कोंह और बच्चोंस के लिये 5-स्टांर मिलने के साथ ही स्कोसडा ऑटो इंडिया के पास 5-स्टाएर रेटेड, क्रैश-टेस्टे2ड कारों का 100% फ्लीट हो गया है।
कंपनी ने अपने नेटवर्क को 2021 के 120 टचपॉइंट्स से बढ़ाकर 2023 के अंत तक 250 से ज्याादा टचपॉइंट्स का भी किया है। ग्राहक पर केन्द्रित अपनी सोच के अनुसार स्कोकडा ग्राहकों के करीब पहुँचना और श्रेणी में अग्रणी अपने उत्पागदों की श्रृंखला पेश करना जारी रखेगी।
Tags : Car Price Hike, Skoda Strategy 2030, Fabia, Rapid, Scala, Octavia, Volkswagen, Skoda car Price, Skoda car Price 2024 in India,