Reliance Jio Affordable Plan : रिलायंस जियो ने जब डेटा और कॉलिंग के प्लान्स के रेटों में बदलाव किया तो यूजर को बड़ा झटका लगा। लेकिन जियो के पास अब एक प्लान ऐसा भी है जिसमें डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, वो भी कम रेट पर। जब जियो ने अपने प्लान महंगे किए तो यूजर ने अन्य नेटवर्क के साथ बीएएसएनएल में अपने नंबर को पोर्ट करना शुरु कर दिया।
Jio Plans : आओ जाने जियो के इस प्लान के बारे में
रिलायंस जियो अपनी सेवाओं के बारे में यूजर का पसंदीदा नेटवर्क बना हुआ है, जिसके चलते जियो ने डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 299 रुपये वाला प्लान दे रहा है। जिसमें यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। वहीं यूजर को 42 जीबी डेटा भी मिलता है। जिसके हिसाब से आपको प्रतिदिन 1.5जीबी प्रतिदिन का डेटा सुविधा रहती है और 100 एसएमएस भी आपको मिलेंगे।
Jio Affordable Plan
रिलायंस जियो के इस प्लान के साथ आपको अन्य सुविधाएं भी मिलती है। जिसमें आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा,जियो क्लाउड की सुविधा मिल रही है। अगर आपको डेटा निश्चित अवधि में समाप्त हो जाता है तो आपका इंटरनेट 64केबीपीएस की स्पीड से चलता रहेगा। जियो सिनेमा प्रीमियम आपको इस प्लान में नही मिलेगा, इसके लिए आपको अलग से जियो का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
रिलायंस जिया का 399 वाला प्लान
रिलायंस जियो का 5जी वाला प्लान 349 रुपये में मिल रहा है। जिसमें यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। प्रतिदिन यूजर को 2 जीबी डेटा इसमें मिलता है।
रिलायंस Jio यूजर्स के Free WiFi ऑफर, आओ जाने कैसे मिलेगा
Tags : JIO, Reliance Jio , Jio Recharge Plans,