PRO Kabaddi-9 : जयपुर। जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने सीजन के 19वें मुकाबले में लगातार तीसरी जीत दर्ज अपने नाम कर ली है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 25-18 से हराकर इस जीत पर अपना कब्जा हासिल किया है।
हालांकि इस मैच के प्रारंभिक दौर में दोनों टीमों के रेडर्स की चाल धीमी रही। इसी बीच जयपुर पिंक पैंथर्स ने 12-9 (Jaipur Pink Panthers) की बढ़त बना ली।
Jaipur Pink Panthers : जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस तरह किया कमाल
जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल और गुजरात जायंट्स के राकेश टीम के लिए 2-2 रेड प्वाइंट ही हासिल कर पाए। राहुल चौधरी ने पांच रेड प्वाइंट ने टीम को बढ़त बनाने में फायदा पहुंचाया। गुजरात जायंट्स का डिफेंडर इस मैच में दमदार आक्रामक नजर आया।
शंकर ने टैकल में 3 प्वाइंट हासिल कर सबका मन मोह लिया। सरे हाफ के खेल में जयपुर ने अपनी बढ़त इसको 17-12 किया। गुजरात जायंट्स टीम के प्रतीक ने दो रेड में तीन प्वाइंट हासिल कर टीम को वापसी दिलाई। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर राहुल चौधरी ने 5 और अर्जुन देशवाल ने 4 अंक हासिल किए।
Jaipur Pink Panthers : जयपुर पिंक पैंथर्स ने हासिल किया मुकाम
प्रो कबड्डी के 19वें सीजन के मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीसरी जीत दर्ज की है।
Tags : Jaipur Pink Panthers, PRO Kabaddi-9,