Asia Cup 2023 : श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के भारत-श्रीलंका (ind vs sl) के फाइनल मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Mohammed Siraj) मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। इसके साथ ही कोलंबो में हो रहे भारत -श्रीलंका मैच शुरुआत के साथ ही खत्म हो गया। श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत -श्रीलंका मैच के शुरु होते ही जसप्रीत बुमराह ने ओपनर कुसल परेरा 0 का विकेट लिया और महज एक रन के स्कोर पर पहला झटका श्रीलंका की टीम को दे दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका 2, तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा 0 , चौथी गेंद पर चरित असलांका 0 और छठी गेंद पर धनंजय डि सिल्वा 4 को आउट कर तबाही मचा दी।
मोहम्मद सिराज ने इसके बाद 12वें ओवर में कुसल मेंडिस 17 को बोल्ड कर अपना छठा विकेट पूरा किया, इसके साथ ही श्रीलंका का स्कोर 37 रन पर 7 विकेट हो गया।
एशिया कप फाइनल के पावरप्ले में मोहम्मद सिराज
0,0,0,0,0,0 – पहला ओवर
W,0,W,W,4,W – दूसरा ओवर
0,0,0,W,0,1 – तीसरा ओवर
1,0,0,0,0,0 – चौथा ओवर
0,1,0,0,0,0 – पांचवां ओवर
0,W,Wd,0,4,1,0 – छठा ओवर
मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक स्पेल में अब तक का सबसे तेज 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया – 16 गेंदों में
एक ओवर में 4 विकेट
•एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
•सिर्फ 16 गेंदों में 5 विकेट
•वनडे में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
•एशिया कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा
•व्हाइट बॉल फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Asia Cup 2023, Mohammed Siraj, lethal, fast bowling, asia cup 2023 final, match, sri lanka, ind vs sl, final, Mohammed Siraj 6 wickets,