बीकानेर/नाल। महाराजा गगासिह विश्वविधालय (Maharaja Ganga singh University) के कुलपति विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जब तक कोरोना बीमारी का उपचार नही आता है तब तक बचाव ही उपचार है। आप लोग जब भी बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकलेे व अपने हाथों को भी धोते रहे इसके साथ एक दूसरे से 2 गज दूरी रख कर बाहर के कार्य करने जाओ, इसी से कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा। राजस्थान के राज्यपाल के निर्देश पर नाल बड़ी गाव को महाराजा गगासिह विश्वविधालय द्वारा नाल पंचायत भवन में आयेाजित बैठक को विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे