भिवानी। स्थानीय औद्योगिक पुलिसथाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस (Guest House in Bhiwani) में सेक्स रैकेट (Sex racket busted) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों व एक युवक को गिरफतार किया है। इन पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है। पुलिस (Bhiwani Police) ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की है।
भिवानी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार औधोगिक क्षेत्र एरिया (Industrial Area, Bhiwani) में बस स्टैंड के पास बने एक गेस्ट हाउस में सेक्स रेकैट (Prostitution) की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने टीम का गठन कर गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की। जिसमें मौके पर तीन युवतियां व कए युवक मिला। पकड़ी गई युवतियों में दो बिहार व एक युवती दिल्ली की निवासी है। दो युवतियां 21 अप्रैल तो एक युवती 28 अप्रैल को उक्त गेस्ट हाऊस में पहुंची थी।
पुलिस की गिरफत में आया युवक गेस्ट हाउस का ही है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।
More News : Sex racket busted in bhiwani, Girls, Sex racket busted, prostitution, is prostitution legal in india, prostitution in india, Sex Racket, Sex, Sex in Bhiwani, Bhiwani Police,