death from Omicron in Udaipur : उदयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन (Omicron)से 73वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गई है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डा.दिनेश खराड़ी ने की है।
इसी 22 दिसंबर को बुजुर्ग कोरोना जांच के दौरान निगेटिव पाए गए थे। इसके बाद 25 दिसंबर को जांच रिपोर्ट में ओमिक्राॅन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.दिनेश खराड़ी ने बताया कि 73 वर्षीय बुजुर्ग शुगर और बीपी और हाइपोथाॅइरोडिज्म से पीड़ित था। 15 दिसंबर 2021 को इन्हे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी अस्पताल में वे नौकरी भी कर चुके है।
Omicron in Udaipur : उदयपुर में ओमिक्राॅन के चार मामले
राजस्थान के उदयपुर में ओमिक्राॅन के चार मामले सामने आ चुके है।
इससे पहले महाराष्ट्र में भी नाइजीरिया से लौटे 53 साल में व्यक्ति की ओमिक्राॅन से मौत हो गई थी।