उदयपुर। जिस तरह से राजस्थान में स्कूल शिक्षा में शिक्षक समय पर आते है उसी की तर्ज पर कॉलेज शिक्षा (college of rajasthan)में भी सभी संकाय सदस्यों प्रोफेसर्स (teaching staff)के कॉलेज ठहराव को सुनिश्चित करने के निर्देश कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने जारी किए है।
कॉलेज शिक्षा आयुक्ताल अनुसार अब कॉलेज व्याख्याताओं के आने जाने का समय सुनिश्चित किया है। यूजीसी के मानदंडों के अनुसार कॉलेज शिक्षा में शैक्षणिक कार्यों में लगे संकाय सदस्यों का महाविद्यालय में ठहराव सवा पांच घंटे निर्धारित है।
इसी कड़ी में राज्य में ऑनलाइन बायोमेट्रिक से सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही थी, लेकिन कोरोना संकट के चलते ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
आदेश के तहत अब सभी प्रोफेसर को अपने आगमन और प्रस्थान समय को सुनिश्चित किया गया है। इस पूरे प्रकरण में प्राचार्य द्वारा औचक निरीक्षण का भी प्रावधान किया गया है। निर्धारित समय में अनुपस्थित संकाय सदस्यों के खिलाफ विधिवत राजकीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश प्राचार्य को मिला है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : college of rajasthan, Teaching, Staff, Rajasthan