उदयपुर : आईआईएम के वार्षिक खेल उत्सव उत्कृष्ट ‘20 का समापन

IIM Udaipur Utkrisht’20 in Udaipur

खेल उत्सव में पांच बी-स्कूल्स और 300 से ज़्यादा प्रतिभागीयों ने लिया भाग 

उदयपुर। आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur)ने वार्षिक खेल उत्सव उत्कृष्ट (Utkrisht’20)का उदयपुर कैंपस में 18-19 जनवरी का आयोजन हुआ । खेल उत्सव में आईआईएम उदयपुर के आलावा पांच स्थानीय एवं राष्ट्रीय काॅलेजों के साथ 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

उत्सव का थीम ‘दिखा दम’ था, जिसमें प्रतिभागियों कोअपना श्रेष्ठ कदम बढाने के लिए प्रेरित किया गया। उत्सव में आईएमटी गाज़ियाबाद, एलबीएसआईएम नई दिल्ली, एससीएचएमआरडी, पेसीफिक यूनिवर्सिटी और एफएमएस उदयपुर का बोल बाला रहा। अपनी सफलता की परंपरा और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए, आईआईएम उदयपुर समुदाय ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

खेल उत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबाल, बास्केटबॉल (पुरुष), बास्केटबॉल (महिला), बैडमिंटन, टेबल टैनिस और चैस आदि खेल खेले गए। विजेताओं को 1,66,000 की राशी से पुरस्कृत किया गया और अगले वर्ष बेहतर ज़ज्बे का वादा करते हुए उत्सव का समापन हुआ। आईएमटी गाज़ियाबाद चार खेल में अव्वल रहा और आईआईएम उदयपुर ने चैस, टेबल टैनिस और फुटबॉल में बाजी मारी। एलबीएसआईएम नई दिल्ली वॉलीबॉल में विजेता रहा।

उत्कृष्टष्20 प्रसिद्ध ब्रांड्स जैसे सिक्योर मीटर्स, जीएमसीएच, रेडिओसीटी, ओयो रूम्स, पैरोटेक टेम्प्सन्स, आईसीआईसीआई बैंक, डीसीबी बैंक, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल एवं सरस के सहयोग से आयोजन किया गया।

उत्कृष्ट 20 आईआईएम उदयपुर के वार्षिक खेल उत्सव का दूसरा संस्करण आईआईएम उदयपुर समुदाय को विकसित करने में कारगर रहा है और खेल संस्कृति और टीम भावना को प्रोत्साहित करता रहता है।

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

www.hellorajasthan.com से जुड़े सभी अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version