माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने ली स्काउट गाइड की बैठक
उदयपुर। राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of Secondary Education) सौरभ स्वामी (Saurabh Swami) ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स (Hindustan Scout Guide) के सदस्यों के साथ सोमवार को बैठक वेबीनार में कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की भयंकर समस्या हो जाती है।
इसके लिए पूरे प्रदेश में अभियान (Campaign in Rajasthan) चलाकर पार्को और अन्य जगहों पर परिण्डे टाँगे जाएँ और नियमित रूप से पानी की व्यवस्था की जाए और पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था की जाये।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of Secondary Education) सौरभ स्वामी ने कहा कि संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। स्काउटिंग (Scout Guide) का मूल उद्देश्य एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बच्चे के मन में देश सेवा की भावना जागृत होती है।
बैठक के दौरान निदेशक सौरभ स्वामी ने वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के कार्य पर जोर देने के निर्देश दिए।
इसके बाद राज्य संगठन आयुक्त स्काउट (Hindustan Scout Guide) रिपुदमन सिंह ने कोरोना काल के दौरान चलाये जा रहे नवकिरण प्रोजेक्ट और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में मास्क वितरण, वैक्सीन के लिए जागरूकता, रंगोली से जागरूकता, पुलिस और अस्पताल प्रशासन का सहयोग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता, काढ़ा वितरण, घर घर जाकर सर्वे कार्य आदि किये जा रहे हैं।
बैठक के दौरान उदयपुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, जयपुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज त्रिवेदी, सवाईमाधोपुर संभाग प्रभारी भरतलाल प्रजापत, अजमेर संभाग प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत, कोटा संभाग प्रभारी दीपक यादव, सहायक प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप ईशरवाल, राज्य मुख्यालय आयुक्त जनसम्पर्क कुलदीप गोयल मौजूद थे।
बैठक में संगठन के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने सौरभ स्वामी का स्वागत किया।
बैठक के अंत में राज्य संगठन आयुक्त गाइड शवेता राज डोडिया ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
More News : education, school education, new education policy, education recruitment board, education portal, higher education, education minister of india, school education karnataka, education loan, bharat scout and guide, Director of Secondary Education , Secondary Education, Saurabh Swami, Scout Guide,Lockdown