‘हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी’ पुस्तक का विमोचन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी की ओर से स्वतंत्रता के अमर पुरोधा श्रृंखला के तहत प्रकाशित पहली पुस्तक ‘हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी’ का विमोचन किया।

श्री गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए अकादमी का यह प्रयास स्वागत योग्य है। इससे युवाओं को देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वाधीनता सेनानियों के जीवन संघर्ष से परिचित होने का अवसर मिलेगा।

अकादमी के निदेशक डॉ. बीएल सैनी ने बताया कि डॉ. सज्जन पोसवाल द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित किया गया है। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, प्रो. पेमाराम, प्रो. फूलसिंह गुर्जर, डॉ. पीयूष बैंसला, डॉ. विपाशा सिंह एवं शिक्षाविद् डॉ. फिरोज अख्तर भी उपस्थित थे।

Exit mobile version