Jee Advanced 2020 Result : टाॅपर कनिष्का मित्तल ने कहा “मुकाबला खुद से करो, तभी सफलता मिलेगी”

Girls Topper

कनिष्का मित्तल

पिताः अनुज कुमार मित्तल (व्यापारी)

मांः सुचिता मित्तल (गृहिणी)

इंस्टीट्यूटः एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट

उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद निवासी एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम स्टूडेंट कनिष्का मित्तल ने जेईई एडवांस्ड में आॅल इंडिया 17 रैंक प्राप्त की है। कनिष्का ने बताया कि मैं पिछले करीब दो साल से कोटा में अध्ययनरत हूं। मेरा बड़ा भाई बीटेक कर रहा है। उसको देखकर ही मैं इंस्पायर हुई और आईआईटी बनने का सपना लेकर कोटा आई। जेईई की तैयारी के लिए एलन में एडमिशन लेना मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। क्योंकि एलन में स्टूडेंट को सलेक्शन के लिए ही नहीं बल्कि उसे टाॅपर बनाने के लिए मेहनत की जाती है। यहां वो सारे संसाधन उपलब्ध कराए जाते हें, जो एक स्टूडेंट को डाॅक्टर-इंजीनियर बनने के लिए चाहिए। मैंने कभी भी खुद को दूसरों से कम्पेयर नहीं किया। मेरा मुकाबला खुद से था। इसलिए हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करती थी। मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं कर सकती हूं। एलन में जो पढ़ाया गया, उस पर फोकस किया। रेगुलर होमवर्क करती थी। क्वेश्चंस की ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस की। क्योंकि जेईई का पेपर हर बार नयापन लिए होता है। कहीं से भी, किसी भी टाॅपिक से प्रश्न आ सकता है। कोटा आने से पहले मैय स्ट्राॅन्ग और फिजिक्स वीक थी। एलन में फिजिक्स को इतने अच्छे से पढ़ाया जाता है कि अब मेरी फिजिक्स सबसे ज्यादा स्ट्राॅन्ग है। मैंने 12वीं कक्षा 98.4 प्रशित एवं 10वीं कक्षा 99 प्रतिशत अंको ंसे पास की है।

लाॅकडाउन का पूरा फायदा उठाया

जेईई मेन के बाद एडवांस्ड की तैयारी थी लेकिन लाॅकडाउन की वजह से परीक्षा आगे खिसक गई। मैंने इस टाइम का पूरा फायदा उठाया। तीनों विषयों के वीक प्वाइंट्स पर मेहनत कर उन्हें मजबूत किया। ज्यादा से ज्यादा डाउट्स बाहर निकालकर उन्हें फैकल्टीज की मदद से साॅल्व किया। लाॅकडाउन की वजह से ही शायद मैंने यह रैंक प्राप्त की है। पिता अनुज कुमार मित्तल फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं। मां सुचिता मित्तल गृहिणी है। कोटा में पढ़ाई के दौरान मम्मी-पापा दोनों का सपोर्ट मुझे मिला। दोनों मुरादाबाद से मेरे संपर्क में रहते थे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version