बारां। बारां में मंगलवार को एक महिला कांस्टेबल(Lady Police Constable) ने सरकार आवास में फांसी का फंदा (commits Suicide in Baran)लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। महिला कांस्टेबल रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थी।
मृतका रवीना के पिता ने बताया कि बेटी की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के छह माह बाद से ही बेटी पति से विवाद के चलते अलग रह रही थी। बेटी का पति पिछले लंबे समय से फोन पर मारने की धमकी भी देता रहा है।
बांरा पुलिसथाना के एएसआई पुरुषोत्तम ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली कि महिला कांस्टेबल रवीना ने अपने सरकार आवास में फांसी लगा ली है। इस सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से महिला कांस्टेबल को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुिलस इस मामले की जांच कर रही है।