जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी (Marwar Medical University) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी
शिक्षा (Education) एवं स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्र में राजस्थान (Rajasthan) देश में अग्रणी राज्यों में है। इन क्षेत्रों के विस्तार के लिए राज्य सरकार निरंतर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी क्रम में जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि के उपयोग के बाद अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी सहमति दी गई है। यूनिवर्सिटी की स्थापना पर 3 चरणों में 499.86 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Marwar Medical University, Jodhpur