पोकरण। पोकरण उपखंड (Pokhran)के रामदेवरा स्थित(Baba Ramdev) बाबा रामदेव के(Ramdevra temple) दर्शनाथ जा रहे पैदल श्रद्धालुओं पर रविवार लवां गांव के पास अलसुबह (Bolero jeep accident )बोलेरो जीप ने टक्कर मार दी, जिससे 1 युवक सहित 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे 108 की सहायता से पोकरण के राजकीय सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पम्माराम पुत्र भगाराम उम्र 23 वर्ष निवासी देड़ा अपने रिश्तेदार देऊ पत्नी अमलखराम उम्र 30 वर्ष निवासी ठाडिया (देचू), मोहनीदेवी पत्नी घेंवरराम उम्र 45 वर्ष निवासी ठाडिया (देचू) सहित अन्य के साथ पैदल बाबा की समाधि दर्शन के लिए आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते पम्माराम,देऊ व मोहनीदेवी गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर 108 के पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल व ईएमटी दीपक मौके पर पहुँचे तथा गंभीर घायलों को पोकरण अस्पताल लेकर आए। जहाँ चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।