Renewable Energy : जैसलमेर एवं पुष्कर सोलर सिटी के रूप में होगें विकसित -ऊर्जा मंत्री

Renewable Energy : Jaisalmer and Pushkar will be developed as Solar City - Energy Minister

Solar City , Energy Minister, Jaisalmer, Pushkar, Solar City Jaisalmer,  Solar City Pushkar,

Jaisalmer and Pushkar will be developed as Solar City - Energy Minister

Renewable Energy : Jaisalmer and Pushkar will be developed as Solar City – Energy Minister

जयपुर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि पुष्कर (Pushkar) एवं जैसलमेर शहर (Jaisalmer City) को सोलर सिटी (Solar City) के रूप में विकसित कर दोनों शहरों की विद्युत सम्बंधी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति अक्षय ऊर्जा के माध्यम से की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री बुधवार को यहां सचिवालय में अक्षय ऊर्जा परियोजना (renewable energy) की समीक्षा बैठक को सबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शहराें में रूफटॉप सोलर सिस्टम, (Roof top Solar System) सोलर पार्क, (Solar Park) अपशिष्ट पदार्थो सें विद्युत उत्पादन, सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, इलेक्टि्रक वाहनों आदि का संचालन कर पंरपरागत तरीकाें से प्राप्त विद्युत की निर्भरता को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (आरआरईसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि भारत-सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सोलर सिटी योजना के क्रियान्वयन हेतु, आरआरइसी केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, जो सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इस योजना को मूर्तरूप प्रदान करेगी।

इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष राजस्थान डिस्कॉम दिनेश कुमार ने सोलर सिटी योजना (Solar City) की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव परिवहन अभय कुमार, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिहं देथा, परिवहन आयुक्त यातायात महेद्र सोनी एवं नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता एम.एल. चौधरी भी उपस्थित थे।

 

More News : renewable energy, renewable energy sources, renewable source of energy, non renewable energy, renewable sources of energy, renewable energy in india, what is renewable energy, ministry of new and renewable energy, renewable energy stocks, is nuclear energy renewable, what is renewable energy, Solar City , Energy Minister, Jaisalmer, Pushkar, Solar City Jaisalmer,  Solar City Pushkar,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version