Renewable Energy : Solar Park establish in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में (Solar) अल्ट्रा मेगा रिन्युवेबल एनर्जी (Renewable Energy) पार्क स्थापित (Solar Park) होगा। इसके लिए भारत सरकार ने सोलर पार्क विकसित (Solar) करने की योजना को अनुमति दी है।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार ने राजस्थान में एनटीपीसी (NTPC) और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 5000-5000 मेगावॉट क्षमता के (Solar Park) सोलर पार्क विकसित करने की (solar energy) योजना को अनुमति दी है।
इस योजना के अंतर्गत सोलर पॉवर पार्क डेवलपर का राजस्थान की किसी भी पीएसयू के साथ संयुक्त उपक्रम (Solar Industry) हो सकता है।
उन्होंने इस योजना की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि सोलर पॉवर पार्क डेवलपर की भूमिका सोलर पार्क को विकसित करने और उसका रख-रखाव करने की होगी।
Renewable Energy : 5 हजार मेगावॉट का होगा एक सोलर पार्क
5 हजार मेगावॉट के एक सोलर पार्क को विकसित करने की लागत लगभग 2500 करोड़ रूपए है। जिसका 30 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
Renewable Energy : इनकी हुई बैठक
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजस्थान में अल्ट्रा मेगा रिन्युवेबल एनर्जी पार्क (Ultra Mega Renewable Energy Park ) स्थापित करने हेतु उर्जा विभाग, रीको, और आरएसएसएमएल की बैठक ली।
ये रहे उपस्थित
बैठक में प्रबन्ध निदेशक, रीको आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक, पैट्रोलियम, उदयपुर ओम प्रकाश कसेरा, संयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभाग, अनुपमा जोरवाल और सुनीत माथुर, तकनीक निदेशक, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम भी मौजूद रहे।
More News : Solar System, solar panel, solar energy, loom solar, Solar Industry, Solar Park in Rajasthan,