कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी शीघ्र अपना इस्तीफा वापिस लेंगे : सूत्र

Rajasthan News, Jaipur News, Big Politics News of rajasthan, Pilot faction MLA Hemaram Chaudhary resigns, Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Hemaram Chaudhary, Hemaram Chaudhary rajasthan, Hemaram Chaudhary biography, Rajasthan Congress, MLA Hemaram Chaudhary ,

-राजू चारण

बाड़मेर। मौजूदा हालात को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) कोराना भड़भड़ी से छुटकारा पाने के लिए लाखों जतन कर रही थी ओर पिछले दो-तीन दिन दिन से राज्य में भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन वह संकट तो समयानुसार निपटने से पहले ही वरिष्ठ कांग्रेस विधायक (Congress MLA) हेमा राम चौधरी (Hema Ram Choudhary) गुड़ामालानी (Gudamalani) ने अपना इस्तीफा मेल पर सी पी जोशी को भेजकर राजनीति में भूचाल ला दिया है।

सचिन पायलट गुट के असन्तुष्ट वयोवृद्ध नेता हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराजगी के चलते आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता उनको मनाने में लगे हुए है ।

बताया जाता है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से कुछ कार्यो को अहमियत नही दी गई । इससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया । बताया जाता है कि वरिष्ठ नेता उनकी नाराजगी को दूर करने में लगे हुए है । लिहाजा वे शीघ्र ही अपना इस्तीफा वापिस ले लेंगे । यदि उन्होंने इस्तीफा वापिस नही लिया तो सचिन पायलट गुट के कुछ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते है ।

जानकारों के अनुसार.हाल ही में CHO कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नियुक्ति में उनको तवज्जों नहीं मिली..इसी को लेकर जिला कलेक्टर से भी मिले थे…इससे आहत होकर इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है… विधायक चौधरी बहुत भावुक इंसान हैं.. पहले भी दे चुके हैं इस्तीफा ..वसुंधरा राजे जब सीएम थी तो सदन में उनके फटकारने पर रोने भी लगे थे…इस्तीफा इस बार भी स्वीकार मुश्किल हो…बाकी बगावत-नाराजगी जैसी कोई बड़ी बात बिल्कुल भी नहीं है।

More News : Rajasthan News, Jaipur News, Big Politics News of rajasthanPilot faction MLA Hemaram Chaudhary resignsAshok Gehlot Vs Sachin Pilot, Hemaram Chaudhary, Hemaram Chaudhary rajasthanHemaram Chaudhary biographyRajasthan Congress, MLA Hemaram Chaudhary ,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version