जयपुर में “क्लैश ऑफ कॉर्पोरेटस” में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

Winner players honored in Clash of Corporates in Jaipur

Health, Fitness, jaipuria institute of management jaipur, Times of India, ITC Rajputana, HDFC Bank, Asian Paints, Axis Bank, टाइम्स ऑफ इंडिया, आईटीसी राजपुताना, क्यू डिग्री, एचडीएफसी बैंक, एसीजी कंसल्टिंग, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक , Jaipur News, Latest News Jaipur Today,

Winner players honored in Clash of Corporates in Jaipur

जयपुर। खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित करके राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया अभियान का समर्थन करने के लिए कॉर्पोरेट अधिकारियों के लिए दो दिवसीय “क्लैश ऑफ कॉर्पोरेटस” का आयोजन जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में किया गया।

इस दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया, आईटीसी राजपुताना, क्यू डिग्री, एचडीएफसी बैंक, एसीजी कंसल्टिंग, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सेलेबल टेक्नोलॉजीज जैसी 28+ बड़ी कंपनियों के 175 से अधिक प्रतिनिधियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया।

Winner players honored in Clash of Corporates in Jaipur

इसी बीच कलचरल नाइट में स्टूडेंटस ने सांस्कृतिक नृत्य, एकल गायन, नाटक, स्टैंड-अप कॉमेडी और अंताक्षरी में भाग लिया। दूसरे दिन, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। इसके तहत क्रिकेट में एचडीबी फाइनेंशियल, वॉलीबॉल में महिंद्रा फाइनेंस, गर्ल्स कैरम डबल्स में प्रतिभा पुंडीर और अंशु गुप्ता (एसीजी कंसल्टिंग), पुरूष वर्ग में शिवांशु कुमार और यश भदौरिया (एसीजी कंसल्टिंग) विजयी रहे।कैरम सिंगल्स में अमित जैन (बिहानी एंटरप्राइजेज), रस्साकशी में टाइम्स ऑफ इंडिया, टेबल टेनिस सिंगल्स में इमरान खान (जयपुरिया, जयपुर), टेबल टेनिस युगल में इमरान खान (जयपुरिया, जयपुर) और सौरभ सरदाना (प्लाइवुड), पूल में सौरभ सरकार (क्यू डिग्री), बैडमिंटन एकल में आदर्श दीक्षित (सेलेबल टेक्नोलॉजीज), बैडमिंटन पुरुष युगल में सौरभ शर्मा और आशीष गुवालानी (क्यू डिग्री), बैडमिंटन महिला में वेनिशा भावसार, उपेंद्र ओझा (क्यू डिग्री) ने शतरंज में जीत दर्ज की।

समापन समारोह में जयपुरिया, जयपुर के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज, डॉ. आकाश दुबे ने विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया।

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

Tags : Health, Fitness, jaipuria institute of management jaipur,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version