जयपुर। राजस्थान के चार जिलों में ओलावृष्टि और पांच जिलों में बरसात का (Weather Tomorrow) अलर्ट मौसम विभाग (Weather) की और से जारी किया गया है। इन जिलों में 23 अक्टूबर 2021 को मेघगर्जन के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना का (Weather Forecast) अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग (IMD) की और से जारी अलर्ट में पश्चिमी विक्षोभ के चलते उतर पश्चिम राजस्थान के ऊपर 23-24 अक्टूबर को एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसका सीधा असर राजस्थान के बीकानेर , जोधपुर संभाग में होगा।
बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में 23 अक्टूबर 2021 को एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने व नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर व झुंझुनूं जिलों के कुछ स्थानों पर 23 अक्टूबर को मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।
इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही 24 अक्टूबर 2021 को को भी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद से 4 डिग्री तक की तापमान में गिरावट दर्ज हो सकेगी।
अपडेट: 19 अक्टुबर, 2021
दिनांक 23-24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के #बीकानेेर, #गंगानगर, #हनुमानगढ़ व #चूरू जिलों के कुछ स्थानों पर 23 व 24 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ #बारिश होने की प्रबल संभावना है।* pic.twitter.com/BoU3Tqxc3M— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 19, 2021
More News : Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, national weather service, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam, weather forecast, कल का मौसम, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, Weather Update, Bikaner Weather, hailstorm in rajasthan, rain in rajasthan, rain in rajasthan today, rajasthan weather forecast, rajasthan weather update, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, जयपुर समाचार,