Weather Today : जयपुर। राजस्थान में सावन की बरसात के चलते मौसम (Weather) सुहावना बना तो कुछ जगहों पर आफत बनकर भी कहर ढहाया है। इस बार सामान्य से अधिक बारिश के चलते राजधानी जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के अधिकतर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ ग्रामीण इलाकों में बिजली के साथ यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 से 36 घंटो के बीच बारिश की चेतावनी फिर से जारी की गई है। जिसके चलते 4.5 अगस्त को धीरे धीरे बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान कहीं.कहीं भारी से अति भारी बारिश भी होने की प्रबल संभावना है।
Weather Update : मौसम-अपडेट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश देवपुरा, सवाई माधोपुरः 380एमएम (जल संसाधन विभाग) दूसरा सर्वाधिक शाहबाद, बारांः 255एमएम रिकॉर्ड किया गया है। बारां, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, जयपुर, दौसा व बूंदी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी व अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
Weather मौसम की वर्तमान स्थिति
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी यूपी व आसपास के लगने वाले मध्यप्रदेश के ऊपर बने स्पष्ट कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव राज्य में आगामी 36-48 घंटों के दौरान बना रहेगा।
उन्होने बताया कि इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी व अति भारी बारिश व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल आसार।
Weather Forecast : मौसम पूर्वानुमान एंव चेतावनी
उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से राज्य में आगामी दिनों के दौरान मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
Weather Tomorrow : 04 अगस्त 2021 तक पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों में, पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD, Rajasthan) की और से 3 अगस्त 2021 से प्रदेश के सवाईमाधोपुर, बूंदी, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, नागौर, पाली, चुरु, जोधपुर और जालौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सामान्य से अधिक हुई बारिश
राजस्थान में सवाईमाधोपुर में सबसे अधिक 310.1एमएम और जैसलमेर जिले में भी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है।
पश्चिमी यूपी व आसपास के लगने वाले एम. पी. के ऊपर बने स्पष्ट कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव राज्य में आगामी 36-48 घंटों के दौरान बना रहेगा। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी व अति भारी बारिश व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल आसार। pic.twitter.com/TkxI0IjSMr
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) August 2, 2021
Weather : संभावित प्रभाव
- राजस्थान में भारी बरसात से निचले इलाकों व अंडरपास के आसपास जल भराव हो सकता है।
- सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
- भारी बरसात के कारण दृश्यता में कभी -कभी कमी होने से यातायात दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
- अधिक बरसात के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
More News : Weather, Weather tomorrow, Weather today, jaipur weather, heavy rain in jaipur, aaj ka mausam, rain in jaipur, rain in rajasthan, rajasthan weather update, Weather Update, weather forecast, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, Monsoon Rain in Rajasthan,