Rajasthan Transport department 5 driving license service online : जयपुर। प्रदेशवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) (Driving license) से संबंधित कार्यों के आवेदन के लिए परिवहन कार्यालयों (Transport department ) में नहीं जाना पड़ेगा।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस ( (Driving license) घर से भी, किसी भी समय बनाने की सर्विस शुरू करने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस की 5 और सर्विसेज को ऑनलाइन (Driving license service online) कर दिया गया हैं।
Driving license Service Online : ये सेवाएं हुई ऑनलाइन
इनमें रिनुअल डीएल, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, डुप्लीकेट डीएल, एड्रेस चेंज और सरेंडर ऑफ डीएल (क्लास ऑफ व्हीकल) की सर्विसेज ऑनलाइन भी ली जा सकती हैं।
कतार से मुक्ति और समय की बचत
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के लिए परिवहन से जुड़ी सभी सर्विसेज को स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन किया जा रहा हैं। कुछ समय में और भी सर्विसेज ऑनलाइन करेंगे। इन सर्विसेज से विंडो के सामने कतार से भी बचा जा सकेगा। साथ ही समय की बड़ी बचत होगी।
How to Apply for Online Driving license Service : सर्विसेज के लिए ऎसे करे आवेदन
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने बताया कि लाइसेंस संबंधित सर्विसेज के लिए https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसके लिए ऑनलाइन सर्विसेज-ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज-स्टेट (राजस्थान) का सलेक्शन करें। इस पर वेबसाइट में सबसे ऊपर कॉन्टैक्टलेस सर्विसेज के नाम लिखे सामने आयेगेंं इनमें से जो भी सर्विसेज लेना चाहते है, उस पर क्लिक कर आगे बढ़ा जा सकता है।
How to Apply : आवेदन करने के लिए दो विकल्प
श्री सोनी ने बताया कि इन सर्विसेज के लिए आवेदन करने के दो विकल्प है। पहला, ई-केवाईसी (आधारकार्ड द्वारा सत्यापित) और दूसरा नॉन ई-केवाईसी (बिना आधारकार्ड)। ई-केवाईसी सर्विसेज में ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल आधार कार्ड में दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर सत्यापित की जा सकती है।
वहीं, नॉन ई-केवाईसी (जिनके पास आधार कार्ड नहीं है) प्रक्रिया में आवेदक को आवेदन ऑनलाइन भरकर सब्मिट करने के बाद प्राप्त आवंटित समय (स्लॉट) पर संबंधित परिवहन कार्यालय में जाकर अपने आवेदन को सत्यापित करना होगा।
More News : Driving license service, Online driving license service, driving license docoment, Rajasthan RTO List, Driving licence, driving license online, international driving license, Rajasthan Transport department, How to Apply for Online Driving license,