राजस्थान के कोटा और भरतपुर में भारी बरसात का अलर्ट, प्रदेशभर में मौसम हुआ सुहावना

Weather Today : Aaj ka mausam Heavy Rain in Rajasthan, IMD release alert

Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam,

Weather Today: Aaj ka mausam Heavy Rain in Rajasthan, IMD release alert

Weather Today :  जयपुर। राजस्थान में मानसून (Monsoon) की बरसात से पूरा प्रदेश भीग गया है। जिसके जिसके चलते मौसम (Weather) ने करवट बदली है। प्रदेश के कोटा व भरतुपर संभाग में आज भारी बरसात का अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने जारी किया है।

पिछले 24 घंटों में राजधानी जयपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के अधिकतर जिलों में मानसून की बरसात हुई है। बारां के छबड़ा में सर्वाधिक बरसात दर्ज की गई है।

Weather Today इन स्थानों पर हुई भारी बरसात

राजस्थान में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात 215 मिमी रिकार्ड की गई है। कोटा संभाग के बारां, बीकानेर संभाग के चुरु और हुनमानगढ़ जिले के नोहर में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई।
राजधानी जयपुर (Jaipur Weather Today) में पिछले दो दिनों से मौसम सुहावना (Weather) बना हुआ है।

मानसून की बरसात (Heavy Rain) से अधिकतर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मानसून की बरसात से बारानी फसलों को भी जीवनदान मिला है। ग्वार, मोठ, मूंग, तिल, बाजारा इत्यादि फसलों को भी फायदा मिला है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

मौसम विभाग (IMD) ने मानूसन की बरसात के चलते प्रदेश में 30 व 31 जुलाई 2021 को बरसात होने की संभावना बनी हुइ है। 31 जुलाई को भरतपुर व कोटा संभाग संभाग (Rain in Kota) के कई जिलों में भारी बरसात (Heavy Rain)की संभावना बनी हुई है।

प्रदेश के अधिकतर जिलों बरसात के चलते मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Weather Tomorrow इन जिलों में होगी बरसात

जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बारां, बूंदी, भीलवाड़़ा, कोटा, चितौड़गढ़, झालावाड़, करौली, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बीकानेर, चुरु, श्रीगंगानगर, नागौर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अलवर इत्यादि जिलों में भारी बरसात होने का अलर्ट मौसम विभाग (Weather Department) ने जारी किया है।

इसके साथ ही प्रदेश में आगामी दो दिनों (Weather Tomorrow) में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व कहीं कहीं वज्रपात होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर (IMD, Jaipur) के प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने बताया मानसून की प्रदेश में 31 जुलाई 2021 या 1 अगस्त को भरतपुर संभाग में अधिक बरसात की आशंका है।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

More News : Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version