Weather Today : जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात (Weather)ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी राजस्थान में 8 अगस्त तक भारी बारिश (Weather Forecast) का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में सावन की बरसात से मौसम सुहावना हो गया है। खेत खलिहान भी हरे भरे नजर आने लगे है। वहीं प्रदेश के कोटा, बारां, बूंदी, सवाईमाधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के चलते कोटा मण्डल के कोटा-सवाईमाधोपुर रेलखण्ड (Kota -Swaimadhopur) के मध्य रेललाईन पर पानी भरने के कारण 03 रेल सेवाऐं (Indian Railway) मार्ग परिवर्तित होकर संचालित की गई।
मौसम विभाग ने (कल का मौसम) आगामी 24 से 36 घंटे (Weather Tomorrow) के लिए भी कोटा संभाग (Weather in Kota) में बारिश की संभावना बताई है।
Weather : सामान्य से इस बार अधिक बारिश
राजस्थान में इस बार सामान्य से अधिक बारिश के चलते राजधानी जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के अधिकतर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ग्रामीण इलाकों में बिजली के साथ यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है।
Weather update : मौसम-अपडेट
पिछले 24 घंटों में बारां, सवाई माधोपुर, कोटा और बूंदी जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश 280 mm खातोली, कोटा में दर्ज की गई है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना Well marked Low pressure system आज कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र (LOW PRESSURE AREA) में परिवर्तित हो गया है तथा उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अभी भी बना हुआ है।
कम दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे कमजोर होने से पूर्वी राजस्थान में आज से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। हालांकि कोटा संभाग (Kota Weather) के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना आगामी 24-48 घंटों के दौरान बनी रहेगी।
Weather Forecast : मौसम पूर्वानुमान एंव चेतावनी
उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से राज्य में 8 अगस्त 2021 तक मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
- 04 अगस्त 2021 को राज्य के भीलवाड़ा, टोंक, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होन की संभावना है।
- मौसम विभाग ने अजमेर, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, दौसा, चितौड़गढ़, राजसमंद जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
- 5 अगस्त 2021 को प्रदेश के करौली, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।
- इसके साथ ही झालावाड़, दौसा, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, धोलपुर, जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
- 6 जुलाई 2021 को प्रदेश के सवाईमाधोपुर, करौली, धोलपुर जिलों में एक से दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
- 7 अगस्त 2021 सवाईमाधोपुर, करौली, धोलपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है ।
- 8 अगस्त 2021 को चितौड़गढ़, राजसमंद, जयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
Wather : संभावित प्रभाव
- राजस्थान में भारी बरसात से निचले इलाकों व अंडरपास के आसपास जल भराव हो सकता है।
- सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
- भारी बरसात के कारण दृश्यता में कभी -कभी कमी होने से यातायात दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
- अधिक बरसात के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
- भारी बारिश के चलते बरसाती नदी नालों में उफान होने की संभावना है।
- नदियों -नालों पर बने पुलों पर पानी के तेज प्रवाह होने पर वाहन चालक विशेष ध्यान रखें।
More News : Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, national weather service, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam, weather forecast, कल का मौसम, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, Weather Update,