Weather Today : जयपुर। राजस्थान में मानसून की बरसात से मौसम (Weather) ने करवट बदली है, जिसका प्रदेश में असर देखने को मिल रहा है। बारानी फसलों को भी लाभ मिला है। किसानों (Farmer) की उम्मीद फिर जगी है।
मौसम विभाग (IMD) ने मानूसन की बरसात के चलते प्रदेश की राजधानी जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में भारी बरसात होने का रेड अलर्ट (Red Alert) मौसम विभाग (Weather Department) ने जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश में (Weather Tomorrow) आगामी चार -पांच दिनों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व कहीं कहीं वज्रपात होने की संभावना है।

Weather Tomorrow इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र, (IMD) जयपुर के प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने बताया मानसून की प्रदेश में 24, 25, 26, 27 जुलाई 2021 के दौरान पूर्वी राजस्थान के (Weather Forecast) अधिकतर हिस्सों में बारिश हेगी।
उन्होने बताया कि 25 जुलाई 2021 को कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के जिलों में कंही कंही भारी बरसात (64.5-204.4मिमी) व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश 204.5 मिमी. से अधिक की संभावना बनी हुई है।
26 जुलाई 2021 को कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कंही अत्यंत भारी बरसात की संभावना बनी हुई है।
27 जुलाई 2021 को भरतपुर संभाग (Bharatpur Weather) के जिलों में कंही -कंही भारी बरसात (64.5-115.5मिमी) होने की संभावना है।
उन्होने बताया कि चार पांच दिन मेघगर्जन (Weather Tomorrow) के साथ आकाशीय बिजली चमकने व कहीं कहीं वज्रपात होने की संभावना है।

More News : Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, Jaipur weather, Weather Report,